Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर बड़ी कार्रवाई की है।इस कार्रवाई में गुरुवार को औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर नर्सिंग होम के अंदर चल रही बिना लाइसेंस की दवा दुकान से 40 प्रकार की दवाएं बरामद की गईं।

इस संबंध में जिला ड्रग इंस्पेक्टर नीलिमा कुमारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर टीम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में करियन में एक नर्सिंग होम पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि यह नर्सिंग होम और दवा दुकान बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी।

ड्रग्स इंस्पेक्टर जमीउल रहमान ने बताया कि छापेमारी में दुकान का कोई वैध कागजात नहीं मिला। वहीं छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम के सभी कर्मचारी और संचालक मौके से फरार हो गए।


बता दें कि शिवाजी नगर में विभिन्न जगहों पर धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है। शिकायत के बाद भी इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक निजी नर्सिंग होम का कारोबार फैला हुआ है।



