Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में पीकअप से कुचलकर वृद्ध की मौत, लोगों ने पिकअप चालक को खदेड़ कर पकड़ा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में पीकअप से कुचलकर वृद्ध की मौत, लोगों ने पिकअप चालक को खदेड़ कर पकड़ा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार को मुक्तापुर स्टेशन के पास सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। वह दरभंगा जाने के लिए पैदल स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार गति से आ रही पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना मथुरापुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर- दरभंगा मुख्यपथ पर मुक्तापुर स्टेशन के पास की है।

 

मृतक की पहचान सारी वार्ड -11 निवासी 70 वर्षीय योगेन्द्र महतो (70) के रूप में की गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे पिकअप चालक को गाड़ी समेत खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची मथुरापुर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया। मृतक के परिजनों का रो – रो कर हाल बुरा है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक योगेन्द्र महतो अपने घर सारी से दरभंगा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने मुक्तापुर स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे। इसी बीच स्टेशन के पास दरभंगा से समस्तीपुर आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने रौंद डाला। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में उनके शरीर के उपरी हिस्सा बुरी तरह कुचला गया था।

घटना की सूचना पर पहुंची मथुरापुर थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को एक वाहन पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इसके बाद सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।

इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार पीकअप चालक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमनी पंचायत के अरूण कुमार राय के रूप में हुई है।