Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में यज्ञ के दौरान गैंगरेप का एक आरोपी पकड़ाया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में यज्ञ के दौरान गैंगरेप का एक आरोपी पकड़ाया.

 

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को खानपुर में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सदर-2 विजय महतो ने बताया कि साक्ष्य और अनुसंधान के आधार पर एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर यह गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में महिला थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 

घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 25 अप्रैल चल रहे विष्णु महायज्ञ के दौरान एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि यज्ञ के बीच कुछ युवकों ने लड़की को अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी थी, जिसमें यज्ञ के मुख्य आयोजक के बेटे समेत तीन युवकों को नामजद किया गया था।

अब पुलिस ने इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को 16 वर्षीय मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के कई हफ्तों बाद तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, जिससे लोगों में गुस्सा था।

वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ऐपवा जिला अध्यक्ष वंदना सिंह ने अपने घोषित आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देर से ही सही पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया कार्रवाई दुरूस्त कदम है। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी संघर्ष का जीत बताते हुए स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने जिले में बेटियां महिलाओं से संबंधित हत्या – अपराध – बलात्कार के अन्य मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग और बेटी महिलाओं की हो रही हत्या – अपराध, छिनतई- ब्लातकार आदि की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।