JOBS

Sarkari Naukri : बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पंचायती राज विभाग में 8 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Sarkari Naukri : बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पंचायती राज विभाग में 8 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली.

 

Bihar Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी की राह देख रहे बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें नीतीश कैबिनेट में पंचायती राज विभाग के कई पदों पर बहाली को मंजूरी दी है।

 

मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के कुल 8093 पदों के सृजन को लेकर मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अन्य विभागों से जुड़े फैसले भी लिए गए।

इन विभागों से जुड़े लिए गए फैसले :

आपको बता दें कि आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग, खेल विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, श्रम संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, समाज कल्याण, नगर विकास एवं आवास के साथ कैबिनेट सचिवालय विभाग से जुड़े कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई।

22 एजेंडों पर लगी मुहर :

आपको बता दें कि इस बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टरों को नौकरी से निकाल दिया गया। नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 डॉक्टरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, जबकि एक को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी मिली है।

इसके अलावा महिला सरकारी सिपाहियों को बिहार सरकार के पदस्थापना स्थल के नजदीक आवास सुविधा उपलब्ध कराने की नीति निर्धारित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही कई अन्य फैसले भी लिए गए।