Samastipur

Rail News : समस्तीपुर – खगड़िया रेलखंड के रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव, बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Rail News : समस्तीपुर – खगड़िया रेलखंड के रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव, बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं.

 

 

समस्तीपुर। एक तरफ रेलवे के द्वारा देश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरह समस्तीपुर – खगड़िया रेलखंड के रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। इन रेलवे हॉल्टों पर स्थापना के बाद से आज तक यात्री सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे इन हॉल्टों से ट्रेनों की सवारी करने वाले यात्रियों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये रेलवे हॉल्ट हैं – मब्बी, बड़ेपुरा व शासन ! ये तीनों रेलवे हॉल्ट समस्तीपुर – खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रेलवे जंक्शन के आस-पास है।

   

इन हॉल्टों के बनने केदो दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यात्री शेड एवं बैठने की व्यवस्था नहीं है। ये सभी स्टेशन शाम होते ही अंधकार में डूब जाते हैं, वहीं रात के समय स्थिति और भी विकराल हो जाती है। इन रेलवे हॉल्ट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेनों की सवारी कर अपने गंतव्य तक की यात्रा करते हैं। जिससे रेलवे को इस हॉल्ट से अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति भी होती है।

बता दें कि इन हॉल्टों पर सुविधा के नाम पर बस एक टिकट काउंटर कक्ष का निर्माण किया गया। इसके अलावा यात्री सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया गया। फलतः आज भी यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है, चाहे धूप हो या बरसात।

वहीं पेयजल की सुविधा के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण यहां आने – जाने वाले रेल यात्रियों को इस भीषण गर्मी में बूंद – बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। शाम होते ही यहां चोर उच्चकों का साम्राज्य कायम हो जाता है। जिससे क्षेत्र के लोग रात में यात्रा करना पसंद नहीं करते हैं। प्लेटफार्म पर शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

इस क्षेत्र के यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई बार रेलवे को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर राजद के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने रेलवे से यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय और यात्री शेड की व्यवस्था करने की मांग की।

Leave a Comment