Bihar

Bihar Politics : खड़गे का तीखा वार, बोले – ‘नीतीश-मोदी की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए, विकास से कोई मतलब नहीं’.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics : खड़गे का तीखा वार, बोले – ‘नीतीश-मोदी की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए, विकास से कोई मतलब नहीं’.

 

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार 20 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बक्सर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा, ‘नीतीश-मोदी की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है।’

 

बक्सर के दलसागर स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, इनका बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। जेडीयू प्रमुख ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिला लिया है।’

इतना ही नहीं खड़गे ने कहा कि हाल ही में संसद का बजट सत्र समाप्त हुआ। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा वक्फ बिल पर हुई। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी और भाजपा नेताओं को लगता है कि अगर हिंदू-मुस्लिम की बात करके और जनता को गुमराह करके वोट हासिल किए जा सकते हैं, तो फिर काम करने की क्या जरूरत है?

‘यह गठबंधन नहीं, बल्कि अवसरवाद की राजनीति है’ :

खड़गे ने कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा का गठबंधन राज्य के हित में नहीं है। उन्होंने इसे पूरी तरह अवसरवादी समझौता बताया और कहा कि जनता को यह सच्चाई समझनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बार-बार राजनीतिक पाला बदलकर नीतीश कुमार ने साबित कर दिया है कि उन्हें बिहार की जनता से ज्यादा अपनी कुर्सी प्यारी है। ऐसे नेताओं से लोकतंत्र को खतरा है।’