समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने मंगलवार को जिले के संसदीय क्षेत्र में स्थित खानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खतूआहा का अचानक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने पाया कि स्कूल में लंबे समय से संस्कृत विषय के शिक्षक अनुपस्थित हैं, जिसके कारण छात्रों को इस विषय की शिक्षा नहीं मिल रही है। सांसद ने स्पष्ट किया कि उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य सरकारी सुविधाओं के वितरण और स्कूल में पठन-पाठन की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था।
शांभवी चौधरी ने स्कूल में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जांच की। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति, मिड डे मील योजना की स्थिति, शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके और स्कूल के शैक्षणिक वातावरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की और कुछ बच्चों के होमवर्क की कॉपी भी देखी। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों पर सांसद ने गहरी नाराजगी जताई और तुरंत सुधार के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि सरकार छात्रों को बेहतरीन शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और अन्य खामियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें सभी विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्कृत शिक्षक की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए और अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। साथ ही, उन्होंने स्कूल प्रशासन को भी पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाने के सुझाव दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन होना चाहिए। शांभवी चौधरी ने यह भी कहा कि उनके निरीक्षण अभियान को क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी जारी रखा जाएगा ताकि समस्तीपुर के सभी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर पहुंचाया जा सके।
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच…
Samastipur News : समस्तीपुर की रहने वाली डॉ. आर्या झा ने सीलिंग फैन के सहारे…
Road Accident : समस्तीपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो…
Samastipur News : समस्तीपुर में शुक्रवार की दोपहर एक शिक्षिका का शव संदिग्ध हालात में…
Samastipur News : समस्तीपुर में राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ से चोरों ने अष्टधातु की चार…
Bihar Crime : बिहार में अपराधियों का दुस्साहस सातवें आसमान पर है। आज बेखौफ बदमाशों…