Bihar Crime : बिहार में अपराधियों का दुस्साहस सातवें आसमान पर है। आज बेखौफ बदमाशों ने आरा में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूटकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। करीब 8-10 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो CCTV में कैद हो गया।
वहीं पुलिस ने इस लूटकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो घंटे अंदर ही दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया। पुलिस ने बदमाशों से तीन झोले ज्वेलरी भी बरामद की है। इस दौरान घिरते देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, हालांकि मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे। लूट के दो घंटे के अंदर ही बड़हरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें घेर लिया। इस दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता (पिता भुनेश्वर प्रसाद) और सोनौर के सेमरा गांव निवासी प्रदीप कुमार (पुत्र कुणाल कुमार) के रूप में हुई है। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से तीन बैग में जेवरात बरामद किए गए हैं।
अन्य अपराधियों की तलाश जारी:
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि घटना के मुख्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और बाकी फरार अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
बता दें कि बिहार में अब अपराधियों के निशाने पर छोटे दुकानदार ही नहीं, बल्कि ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम भी आ गए हैं। हाल ही में भोजपुर के आरा, सारण के सहाजितपुर और पूर्णिया में लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे गड्डे से…
Couple Murder : यूपी के अयोध्या में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में…
Bihar Crime News : बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर कानून…
Bihar News : बिहार के मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के मनिया बासा ठाकुरबाड़ी…
Bihar Rail News : होली को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने…
Bihar News : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल के एमडीएम मेन्यू में बदलाव…