Road Accident : समस्तीपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, वहीं दोनों घायल आपस में जीजा – साला हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर-तिसवारा पाठशाला के बीच छज्जा चौक की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो बाइक में एक साथ टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक पर सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सरायरंजन थाना की पुलिस ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए पीएमसीच रेफर कर दिया है।
घायलों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मंटून सहनी के 40 वर्षीय पुत्र कैलाश सहनी के रूप में हुई है। वहीं दूसरे जख्मी की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही लखनीपुर महेशपट्टी निवासी संतलाल सहनी के 25 वर्षीय पुत्र अजय सहनी के रूप में हुई है। दोनों सरायरंजन से बाइक से घर लौट रहे थे।
इस संबंध में सरायरंजन थाना के एसआई जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर तिसवारा पाठशाला के बीच छज्जा चौक पर एक अज्ञात स्कार्पियो ने दो बाइकों को ठोकर मारी थी। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे गड्डे से…
Couple Murder : यूपी के अयोध्या में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में…
Bihar Crime News : बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर कानून…
Bihar News : बिहार के मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के मनिया बासा ठाकुरबाड़ी…
Bihar Rail News : होली को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने…
Bihar News : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल के एमडीएम मेन्यू में बदलाव…