Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर पहुंचे सवर्ण आयोग के सदस्य, बोले- गरीब बच्चों के लिए जिले में खुलेगा छात्रावास.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर पहुंचे सवर्ण आयोग के सदस्य, बोले- गरीब बच्चों के लिए जिले में खुलेगा छात्रावास.

 

बिहार सवर्ण आयोग के सदस्य जय कृष्ण झा गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के जनगणना के अनुसार राज्य में 49 फीसदी उच्च जाति के लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। उन जातियों के विकास के लिए सरकार बहुत जल्द योजनाएं लेकर आ रही है। इसके लिए पिछड़ी जातियों की तर्ज पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्र सीमा को समान किया जाएगा।

 

ऐसे उच्च जातियों के गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए सभी जिलों में लड़कियों और लड़कों के लिए छात्रावास खोला जाएगा। जहां रहकर उच्च जाति के गरीब बच्चे अपना पठन-पाठन कर सकेंगे। इसके अलावा उच्च जाति के ऐसे भूमिहीन जिनके पास अपना मकान तक बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए डीएम को अधिकृत किया जाएगा।

उत्थान के लिए सरकार योजना बनाएगी

प्रेस वार्ता के पहले कलेक्ट्रेट में जय कृष्ण झा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उच्च जातियों के गरीब लोगों के विकास के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। इस पर विचार विमर्श किया। अधिकारियों से परामर्श लिया। उन्होंने कहा कि उच्च जातियों में हिंदू के चार कास्ट के अलावा मुस्लिम वर्ग के भी तीन जातियों को शामिल किया गया है। बहुत जल्द मुस्लिम समाज के उच्च जातियों की बैठक कर गरीबों के उत्थान के लिए सरकार योजना बनाएगी। ताकि डब्लूएस में शामिल लोगों को लाभ मिल सके।