Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के नयानगर में उपमुख्यमंत्री ने केला पकाने के शीत कक्ष का किया उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के नयानगर में उपमुख्यमंत्री ने केला पकाने के शीत कक्ष का किया उद्घाटन.

 

हसनपुर | प्रखंड के नयानगर गांव में किसान श्री से सम्मानित पूर्व मुखिया सुधांशु कुमार सिंह उर्फ पप्पू के लगाए गए केला पकाने के शीत कक्ष का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे। प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना से लगाए गए इस शीत कक्ष का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ने फीता काट कर व उद्घाटन शीला पट्ट का पर्दा हटाकर किया। उद्घाटन के बाद शीत कक्ष को देखने के बाद उन्होंने कहा कि यह आधुनिक खेती की पहचान है। उन्होंने पूर्व मुखिया सुधांशु द्वारा किए जा रहे आधुनिक खेती की सराहना किया।

 

शीत कक्ष के उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री पूर्व मुखिया द्वारा लगाए गए बागवानी को भी देखने गए। यहां उन्होंने आधुनिक कृषि यंत्रों से सुसज्जित अमरूद, लीची, मौसमी आदि फलों के बगीचे में बने सेंटर में यंत्रों व फलों के पेड़ों को देखा। आधुनिक विधि से बगीचे की सिंचाई करने वाले यंत्र सहित अन्य मशीनों को देखने के दौरान उन्होंने किसान सह पूर्व मुखिया सुधांशु से बगीचे के बारे में जानकारी भी लिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नयानगर में उत्पादित फलों की बिक्री दूसरे राज्यों में होती है। यह पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री के साथ रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, एमएलसी तरुण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत आनंद, पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव आदि उपस्थित थे।