Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ! 6 महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल वाले घर से फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ! 6 महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल वाले घर से फरार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द वार्ड-6 मोहल्ला का है।

 

मृतका की पहचान गांव के सिंघिंया खूर्द गांव के विक्की कुमार की पत्नी अन्नु कुमारी (20) के रूप में हुई है। 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोग घर से फरार हैं। घटना की सूचना पर पहुंची कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रविवार सुबह सदर अस्पताल भेजा है।

इस संबंध में मृतका के पिता वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात उन्हें गांव के लोगों ने फोन किया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। इसके बाद रात करीब 11 बजे हमलोग सिंघिंया खूर्द गांव पहुंचे, तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग वहां नहीं थे। हालांकि, गांव के कुछ जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने इस घटना की जानकारी कर्पूरी ग्राम थाने को दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

मृतका के पिता ने कहा कि उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ पहले मारपीट की गई है। फिर उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। इसके बाद ससुराल वाले शव को जलाने के फिराक में थे। लेकिन हमलोगों के पहुंचने पर घर से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पिछले साल 21 नवंबर को उन्होंने अपनी बेटी की शादी विक्की कुमार के साथ की थी। उस समय उन्होंने मांग के अनुसार 6 लाख रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल 5 भर सोना, फर्नीचर और बर्तन आदि देकर शादी की थी। लेकिन, शादी के 3 महीना बाद से ही उनके दामाद और समधि दुकान खोलने के लिए 6 -7 लाख रुपए की मांग करने लगे। मैंने उनसे कहा कि अभी हाथ खाली है। अभी-अभी तुरंत शादी हुई है और कर्ज आदि है।

इसके बावजूद वे लोग बेटी को पैसे के लिए टॉर्चर करने लगे। इसके बाद मैंने कुछ दिन रुकने को कहा। जमीन का सौदा होगा, तो पैसे देंगे। लेकिन इस दौरान उनकी बेटी को तरह-तरह से प्रताड़ित करना जारी रहा। अभी दो महीना पहले एक शादी समारोह में वह वैशाली आई थी, एक सप्ताह बाद ही वह लौट आई थी। तब से लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके बारे में वह फोन पर उन्हें और अपनी मां को भी जानकारी दी थी।

इस मामले में करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, तामौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि अभी इस मामले में परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में अपने स्तर से जांच कर रही है। जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है।