Samastipur News : समस्तीपुर कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ खेल के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। पहले लोग खेल को अच्छा नहीं मानते थे, लेकिन अब लोगों की धारणा बदल गई है। इसलिए युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होना होगा और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाना होगा।
विधान पार्षद ने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से खिलाड़ियों को चयन के साथ एक-दूसरे कॉलेजों के लोगों से मिलने का भी मौका मिलेगा। जिससे आपसी भाईचारा और सद्भाव का वातावरण भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत कॉलेज स्तर से ही की जा सकती है। शिक्षण संस्थानों में इस तरह के आयोजन हो रहे हैं, जिससे हमारे बच्चों का मनोबल बढ़ता है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीना प्रसाद ने की। मंच संचालन क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. राहुल मनहर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद ने मुख्य अतिथि डॉ. तरूण कुमार, एमएलसी का स्वागत पाग, चादर और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
इस अवसर पर डॉ. एसएमएएस रजी, डॉ. सत्येन कुमार, प्रो. महेश कुमार चौधरी, डॉ. दयानंद मेहता, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. रोहित प्रकाश, डॉ. संजय कुमार, डॉ. कुणाल, डॉ. देवकांत, डॉ. अपराजिता राय, डॉ. चांदनी रानी, डॉ. शालिनी कुमारी भावसिंका, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. प्रतिभा कुमारी, डॉ. मीनाक्षी कुमारी, डॉ. श्वेता दुबे, डॉ. प्रिया दुबे, डॉ. माला यादव आदि शिक्षकों के अलावा अन्य शिक्षक उपस्थित थे। जीतेन्द्र कुमार, डॉ. विश्वनाथ साह, डॉ. रवि गुप्ता आदि, शिक्षकेतर कर्मचारी योगेन्द्र राय, शशि भूषण प्रसाद यादव, मुकेश कुमार सिंह, विकास कुमार सहित अन्य कर्मचारी थे।