Samastipur

CM Nitish Pragati Yatra : डीएम रोशन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
CM Nitish Pragati Yatra : डीएम रोशन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा.

 

CM Nitish Pragati Yatra : समस्तीपुर में आगामी 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आगमन को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को चल रहे प्रगति यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कल्याणपुर के मुक्तापुर मोईन का जल जीवन हरियाली योजना के तहत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं इस पर्यटक स्थल के जीर्णोद्धार को लेकर शिलान्यास करने एवं अन्य जगहों पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया।

   

इस दौरान उन्होंने साफ सफाई के दौरान जलकुंभी को भी साफ करने का निर्देश दिया। वहीं मुख्य सड़क से मोइन की ओर संपर्क पथ का निर्माण करने का निर्देश देने के साथ पर्यटक स्थल निर्माण के संबंध में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री तीन छात्रावासों का करेंगे उद्घाटन :

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर में कई बहुप्रतीक्षित योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें उजियारपुर, विभूतिपुर व सरायरंजन में 100-100 बेड वाले कल्याण छात्रावास का करेंगे। इन छात्रावासों का निर्माण भवन प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा किया गया गया है। इस एक छात्रावास की लागत पर 490.62 लाख रुपए है।

वहीं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि० दरभंगा द्वारा 194.50 लाख प्रति लागत से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत वारिसनगर प्रखंड के राजकीयकृत भगवत ठाकुर इंटर विद्यालय, किशनपुर में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम एवं मोहनपुर प्रखण्ड के जीएमआरडी महाविद्यालय, मोहनपुर में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य शामिल है। जबकि बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड। दरभंगा द्वारा ही पुसा (गंगापुर) में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण, मोरवा में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर में टेक लैब एवं वर्कशाप का निर्माण, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रोसड़ा (समस्तीपुर) में टेक लैब एवं वर्कशाप का निर्माण भी कराया गया है।

इसके साथ ही जिले को विधापतिनगर थाना मॉडल थाना भवन आउट हाउस, चहारदीवारी का विद्युतिकरण सहित निर्माण, ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड- 02 के आशाददरी महादलित टोला में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण, पूसा प्रखंड अन्तर्गत गंगापुर पंचायत में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का निर्माण, पूसा के कैजिया में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण कार्य की सौगात भी मिलेगी।

Leave a Comment