समस्तीपुर शहर के जितवारपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं कंस वध की कथा का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने संसार को प्रेम और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने सुदामा की सेवा कर मित्रता की अद्भुत मिसाल पेश की, जो आज भी अनुकरणीय और प्रेरणादायक है।


विधायक शाहीन ने कहा कि जैसे गीता में श्रीकृष्ण की वाणी मार्गदर्शक है, वैसे ही उनका संपूर्ण जीवन भी अनुकरणीय है। उन्होंने सिखाया कि रिश्ते निभाने, जीवन को प्रेम से भरने और कठिन परिस्थितियों का मुस्कान के साथ सामना करने की कला ही वास्तविक धर्म है।



