Samastipur News: : कर्पूरीग्राम स्टेशन और रैक पॉइंट के शामिल होने से मंडल की सीमाओं और क्षमता दोनों का विस्तार होगा। माल ढुलाई की दृष्टि से कर्पूरीग्राम स्टेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह गिट्टी और सीमेंट की आपूर्ति का एक प्रमुख केंद्र है।

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोनपुर रेल मंडल के कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन और उसके रैक पॉइंट को समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल करने की घोषणा की है। इसके लागू होने से समस्तीपुर रेल मंडल में कुल 210 रेलवे स्टेशन और 40 रैक पॉइंट हो जाएँगे।

समस्तीपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई से 212.88 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। कर्पूरीग्राम जैसे माल लदान केंद्र के जुड़ने से भविष्य में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।


यह जानकारी देते हुए रेल मंडल के प्रवक्ता रंजीत कुमार का कहना है कि यह अभी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि इस रेलवे स्टेशन और उसके रैक पॉइंट के समस्तीपुर रेल मंडल में जुड़ने से स्टेशनों की संख्या के साथ-साथ राजस्व में भी वृद्धि होगी। वहीं रेल मंत्री ने इस स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करने की भी योजना बनाई है। इससे यात्री सुविधाओं का और विस्तार होगा।


वहीं रेल मंत्रालय के इस निर्णय से स्थानीय लोगों में भी उत्साह है। वर्षों से उपेक्षित कर्पूरीग्राम स्टेशन अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ने जा रहा है। इससे न केवल रेल मंडल को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और क्षेत्र में व्यापार को गति मिलेगी।

