Education

BPSC Free Coaching 2025 : समस्तीपुर में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू हुआ मुफ्त कोचिंग, 12 जुलाई तक करें आवेदन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

BPSC Free Coaching 2025 : समस्तीपुर में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू हुआ मुफ्त कोचिंग, 12 जुलाई तक करें आवेदन.

 

BPSC Free Coaching 2025 : समस्तीपुर में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल राज्य सरकार की ओर बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए जिले में निःशुल्क गैर-आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है।

 

यह कोचिंग राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के अंतर्गत चलाई जा रही। इसका संचालन पटना के मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाएगी।

इसका केंद्र समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित माडल इंटर विद्यालय, बहादुरपुर में बनाया गया, जहां यह कोचिंग अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन में संचालित होगी। इस्सके माध्यम से बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन समुदाय के अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। इसमें नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 12 जुलाई तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी।

इस कोचिंग की खास बात यह है कि इसमें ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोगों या बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की प्रारंभिक, मुख्य या साक्षात्कार परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर सफल रहे हैं।

12 जुलाई तक करें आवेदन :

इस कोचिंग में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को एक लिखित परीक्षा देना होगा। जो 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित की जाएगी, जबकि नामांकन की प्रक्रिया 20 से 21 जुलाई को तक होगी। बता दें कि इसका पाठ्यक्रम एवं स्तर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के अनुरूप होगा।