Samastipur

Karpurigram-Mahua-Bhagwanpur Railway Line : कर्पूरीग्राम–महुआ–भगवानपुर रेल लाइन की मांग तेज़, आरजेडी नेता ललन यादव ने कहा– भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Karpurigram-Mahua-Bhagwanpur Railway Line : कर्पूरीग्राम–महुआ–भगवानपुर रेल लाइन की मांग तेज़, आरजेडी नेता ललन यादव ने कहा– भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि.

 

समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से जुड़े क्षेत्रों में रेलवे विस्तार की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यह आवाज उठाई है राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने, जिन्होंने कर्पूरीग्राम से महुआ होते हुए भगवानपुर तक नई रेलवे लाइन की मांग को सार्वजनिक मंच पर उठाया। उन्होंने इसे न केवल क्षेत्रीय विकास से जोड़ा, बल्कि कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि भी बताया।

 

राजद नेता ललन यादव ने समस्तीपुर ज़िले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत कर्पूरीग्राम से महुआ और फिर भगवानपुर तक रेलवे लाइन के निर्माण की ज़ोरदार मांग की है। उन्होंने कहा कि यह रेल मार्ग समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी ज़िलों को पटना से बेहतर और कम दूरी में जोड़ सकेगा, जिससे क्षेत्रीय आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस रेल लाइन का सपना नया नहीं है।

  • एच.डी. देवगौड़ा के प्रधानमंत्री रहते और रामविलास पासवान के रेल मंत्री रहते हुए इस परियोजना का प्रारंभिक सर्वे कराया गया था।

  • बाद में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तो इसे रेल बजट में प्रस्तावित भी किया गया था।

ललन यादव ने कहा कि यदि यह लाइन अस्तित्व में आती है तो न सिर्फ कर्पूरीग्राम जंक्शन बन जाएगा, बल्कि इससे ताजपुर, मोरवा और पटोरी क्षेत्र के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। इस इलाके में अब भी लोग परिवहन सुविधाओं की कमी से जूझते हैं और यह लाइन उनके लिए एक वरदान साबित हो सकती है।