Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में रेल पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज वार्ड-11 निवासी राजो पासवान के पुत्र कुंदन कुमार और चकनवादा वार्ड-8 निवासी मो. असद अंजुम के पुत्र आरिफ के रूप में हुई है।

इस संबंध में आरपीएफ ओपी प्रभारी चंचल राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि माल गोदाम पर दो युवक देसी पिस्तौल दिखाकर राहगीरों से मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर जीआरपीएफ के अर्जुन पाल और आरपीएफ पदाधिकारी ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो कुंदन कुमार के पास एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। उसने देसी पिस्तौल कमर में खोंस रखी थी। उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

जीआरपी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि दलसिंहसराय स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना मिली थी कि स्टेशन से सटे माल गोदाम के पास कुछ युवक पिस्तौल के बल पर लूटपाट कर रहे हैं।


सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भागने लगे, जिसके बाद उन्हें खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुए। मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।



