Samastipur

Kareh River Samastipur : समस्तीपुर के करेह नदी में नहाते समय 11 वर्षीय बालक की डूबकर मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Kareh River Samastipur : समस्तीपुर के करेह नदी में नहाते समय 11 वर्षीय बालक की डूबकर मौत.

 

समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के बिशनपुर वार्ड-3 में मंगलवार दोपहर करेह नदी में नहाने के दौरान 11 वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राम बदन पंडित के पुत्र ओम कुमार पंडित के रूप में हुई है, जो तीसरी कक्षा का छात्र था।

 

मृतक के दादा शिवजी पंडित ने बताया कि ओम अपने गांव के अन्य बच्चों के साथ घर के पास स्थित करेह नदी के घाट पर नहा रहा था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया।

कुछ देर तक नजर न आने पर साथियों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चे का शव नदी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

रोसड़ा डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला डूबने से हुई मौत का है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।