International Women’s Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को समस्तीपुर रेल मंडल ने अनूठी पहल की। इस दिन को खास बनाने के लिए रेल मंडल के द्वारा ट्रेन संख्या 13226 दानापुर – जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की पूरी कमान महिलाओं को दी गयी।

इस मौके पर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन एक समर्पित महिला टीम ने किया। यह ट्रेन सुबह 11 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन के परिचालन में लोको पायलट अर्चना रानी, सहायक लोको पायलट कंचन कुमारी और ट्रेन गार्ड कुमारी ऋतु ने की। इस दौरान उत्साहित महिला रेलकर्मियों ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।

इस ट्रेन में ड्राइवर से लेकर टिकट चेकिंग और सुरक्षा तक की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाल रखी थी। इस दौरान स्टेशन पर महिला क्रू का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रेल अधिकारियों ने महिला रेलकर्मी को महिला दिवस की बधाई देते हुए बुके भेंट किया और सभी महिला कर्मचारियों को पुष्पमाला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर हर जगह में महिलाएं ही नजर आयीं। रेलवे सुरक्षा बल, गार्ड, टीटीई, सुरक्षा जांच, टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, कंट्रोल रूम आदि की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है।
