Bihar

Bihar Politics : पटना में सांसद रविशंकर के पैर छूने लगे नीतीश, सांसद ने मुख्यमंत्री को रोका और फिर गले लगाया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics : पटना में सांसद रविशंकर के पैर छूने लगे नीतीश, सांसद ने मुख्यमंत्री को रोका और फिर गले लगाया.

 

Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना साहिब में आयोजित एक होली मिलन समारोह में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके। हालांकि भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को रोक दिया। वहीं पास खड़े जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद नीतीश कुमार ने रविशंकर को गले लगा लिया। बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविशंकर प्रसाद से 4 साल बड़े हैं।

 

दरअसल, पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। जिसमे शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार वहां संजय झा और मंत्री विजय चौधरी के साथ पहुंचे थे। रविशंकर प्रसाद ने गेट से ही उनकी अगवानी की. फिर उन पर गुलाल का तिलक लगाया। गुलाल लगाने की जगह सीएम ने फूलों से उनका स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम से लौटते वक्त नीतीश ने रविशंकर के पैर छूने की कोशिश की। जब वे रविशंकर प्रसाद के पैरों की ओर झुके तो भाजपा सांसद ने उनका हाथ पकड़ लिया और गले लग गए।

 

 

विदित हो कि पिछले साल नवंबर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जब नीतीश कुमार दरभंगा में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके थे, तो पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें रोका था और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया था। इस दौरान मंच पर भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए थे नीतीश :

इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश कुमार मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुकते नजर आ चुके हैं। दिल्ली में जब एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई थी, तब बिहार के सीएम ने पीएम मोदी के पैर छूने की भी कोशिश की थी। हालांकि, पीएम मोदी ने उनके हाथ पकड़ लिए थे। इसके लिए नीतीश कुमार को बिहार के विपक्षी नेताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा था।