समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छक्कन टोली गांव में शनिवार को भैंस ने एक 13 साल के बच्चे को कुचल डाला। घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान गांव के इंदो राय के बेटे 13 साल के रघुवर राय के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतक के भाई सेवक राय ने बताया कि उनका भाई रघुवर साइकिल से गांव में ही टहल रहा था। इसी दौरान अचानक एक भैंसा सामने आ गया। भैंसा ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे रघुवर जमीन पर गिर पड़ा इसके बाद भैंस रघुवर को पैरों से रौंद दिया। घटना में रघुवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

आसपास के लोगों ने भैंस को डंडा से मारकर भगाया

हल्ला होने पर जब लोगों की भीड़ जुटी तो लाठी डंडे से मारकर भैंस को भगाया गया। फिर रघुवर को मौके से उठाकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।


सदर डीएसपी 2 संजय कुमार ने बतलाया कि भैंस द्वारा कुचल दिए जाने से बच्चों की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।


