Samastipur

Hakimabad : समस्तीपुर शहर से सटे हकिमाबाद में 44 कार्टन शराब लदी बोलेरो जब्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Hakimabad : समस्तीपुर शहर से सटे हकिमाबाद में 44 कार्टन शराब लदी बोलेरो जब्त.

 

 

समस्तीपुर शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनपुर हकिमाबाद में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो वाहन के साथ 44 कार्टन विदेशी शराब को छापेमारी के दौरान जब्त किया है।

   

इस घटना के दौरान, शराब तस्करों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इस मामले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हकिमाबाद निवासी शिवशंकर राय के पुत्र रौशन कुमार, राम सुंदर राय के पुत्र नीतीश कुमार निराला, और एक अज्ञात बोलेरो मालिक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

मुफ्फसिल थाने में पदास्थापित पीएसआई राहुल रजक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रात के समय सिपाही अजित कुमार, हीरालाल पंडित, और महिला सिपाही रानी प्रवीण के साथ गश्ती के दौरान विशनपुर हकिमाबाद क्षेत्र में एक बड़ी शराब की खेप उतरने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने तत्काल इस दिशा में कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप विदेशी शराब से लदे बोलेरो को जब्त करने में सफल रही।

Leave a Comment