Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ! 3 घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ! 3 घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान.

 

 

Samastipur News :समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनिहारी पंचायत के रामपुर गांव वार्ड 13 में सोमवार की देर रात चूल्हे की निकली चिंगारी ने विकराल रूप पकड़ लिया। जिससे तीन घर जलकर राख हो गए। आगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर पूरी तरह राख हो गए। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

   

ग्रामीणों के अनुसार, खाना बनाने के बाद मिट्टी के चूल्हे को ठीक से नहीं बुझाया गया था। जिस कारण रात में हवा चलने से चूल्हे की चिंगारी भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर तीन पूस के घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। ग्रामीणों ने बोरिंग और मोटर की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस अगलगी में संजय ठाकुर, चंदन ठाकुर और लालबाबू ठाकुर के घर पूरी तरह जल गए। घर में रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर, साइकिल और नगदी समेत लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई।

इस घटना को लेकर वारिसनगर के सीओ धर्मेंद्र पंडित ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Comment