Samastipur News : समस्तीपुर में चापाकल पर पानी भरने के विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इस घटना के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में गांव की सुनीता देवी, उनके पुत्र आकाश कुमार और बेटी गुड़िया कुमारी शामिल हैं।घटना जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर पासवान टोल में सोमवार की रात की है।

इस घटना के संबंध में पीड़ित आकाश कुमार ने बताया कि गांव के शंकर दास के घर के सामने सड़क पर सरकारी चापाकल है, जहां वह पानी भरने गया था। इसी दौरान शंकर दास ने उसे पानी भरने से मना किया। जिसका विरोध करने पर शंकर दास, सुरेंद्र दास समेत अन्य लोग वहां जुट गए और उस पर लाठी – डंडे से हमला कर दिया।

इस दौरान जब आकाश को बचाने के लिए उसकी मां सुनीता देवी और बहन गुड़िया कुमारी पहुंचीं, तो हमलावरों ने उन पर भी डंडे से वार कर दिया, जिससे वे दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।


वहीं इस दौरान हल्ला होने पर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह विवाद को शांत कराया। इसके बाद सभी घायलों को पहले मोहिउद्दीननगर पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा मिली सूचना पर जख्मी का बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। इसके बाद पीड़ित का बयान मोहिउद्दीन नगर थाना भेजा जाएगा। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई मोहिउद्दीन नगर थाना की पुलिस करेगी।