समस्तीपुर जिले के मुसापुर गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले ने गांववासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया। मॉर्निंग वाक पर निकले इस व्यक्ति पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और हथियार बरामद किए हैं और जांच में जुट गई है।

मुसापुर गांव निवासी संजय झा (52) रोज़ की तरह सोमवार सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे। उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में संजय झा के बाएं गाल पर चाकू लगने से वह घायल हो गए और जमीन पर गिर गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके कारण बदमाशों को अपनी बाइक और हथियार छोड़कर भागना पड़ा।

घायल संजय झा को तुरंत ही प्राथमिक उपचार के लिए सरायरंजन सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की छोड़ी हुई बाइक और चाकू बरामद कर लिया है। घटहो ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और अभी तक हमले का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर ही घटना के पीछे का असली कारण सामने आ सकेगा।

