Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में डंपर से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-28 को किया जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : समस्तीपुर में डंपर से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-28 को किया जाम.

 

Road Accident : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर पांड़ बसढिया गांव के पास शनिवार को डंपर से कुचलकर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमरांव वार्ड-दो निवासी मोहम्मद अनाबुल हक (63) और उनके बेटे मोहम्मद इरशाद (40) के रूप में की गई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 को जाम कर दिया। हालांकि, बाद में दलसिंहसराय पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम खत्म करवाया।

 

मृतक के भाई मोहम्मद नौशाद ने बताया कि उनके भाई अनाबुल हक गांव में ही खेती बारी करते थे। उनके बेटे मोहम्मद इरशाद मुंबई में एक फैक्ट्री में काम करता है। वह बकरीद के मौके पर घर आया हुआ था। पिछले दिनों उसके भाई मोहम्मद इम्तियाज की शादी हुई थी। इसीको लेकर आज वलीमा था, जिस कारण वह रुक गया था। दो-तीन दिन बाद ही वह मुंबई जाने वाला था।

बताया गया है कि दोनों बाप बेटे उसी वलीमा में शामिल होने के लिए मुसरी घरारी जा रहे थे। इसी दौरान पांड़ बसढिया गांव के पास एक डंपर ने सामने से उन्हें ठोकर मार दी और रौंदते हुए फरार हो गया। इसके बाद में लोगों ने डंपर को खदेड़ना शुरू किया, तो डंपर चालक सड़क किनारे वाहन लगाकर वहां से कूद कर फरार हो गया।

इसके बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।

दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक और डंपर के बीच टक्कर हुई। इसमें बाइक सवार बाप बेटे की मौत हुई है । दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।