Samastipur

East Central Railway Employees Union (ECREU) : रेलवे कर्मचारियों की मांगों को लेकर समस्तीपुर DRM कार्यालय में ध्यानाकर्षण दिवस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

East Central Railway Employees Union (ECREU) : रेलवे कर्मचारियों की मांगों को लेकर समस्तीपुर DRM कार्यालय में ध्यानाकर्षण दिवस.

 

समस्तीपुर में बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (ECREU) की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालय, समस्तीपुर के समक्ष ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने की, जबकि संचालन सोहन कुमार यादव ने किया।

 

कार्यक्रम के दौरान यूनियन ने सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन ₹46,157 निर्धारित करने, सभी रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करने और नई ट्रेनों व बढ़ते उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नए पद सृजित कर नियुक्ति करने की मांग की। इसके अलावा रेलवे के कार्यों को निजी कंपनियों को देने के बजाय रेलकर्मियों से कराने, आउटसोर्सिंग समाप्त कर स्थायी बहाली करने की भी मांग रखी गई।

अन्य प्रमुख मांगों में नए चार श्रम कानूनों की वापसी, NPS/UPS के स्थान पर OPS लागू करना, ड्यूटी का समय आठ घंटे सुनिश्चित करना, सांसद सुदामा प्रसाद के अनुमोदन से गठित LDCई (ओपन टू ऑल) और ट्रैक मेंटेनर कार्य सुधार समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक कर सिफारिशें लागू करना शामिल था। साथ ही, 50% महंगाई भत्ता होने के उपरांत रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ते में 25% वृद्धि और 1 जनवरी 2024 से एरियर भुगतान की भी मांग की गई।

इस मौके पर ECREU समस्तीपुर मंडल कमेटी के पदाधिकारी—मंडल उपाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, मंडल संयुक्त सचिव सोहन कुमार यादव, केंद्रीय संगठन सचिव चंदन कुमार यादव, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार राय, मंडल सहायक सचिव राजकुमार, मंडल संगठन सचिव दीपक कुमार सिंह, मंडल संगठन सचिव प्रेम ठाकुर, मंडल सहायक सचिव संतोष कुमार मिश्र, दरभंगा शाखा अध्यक्ष प्रमोद यादव, दरभंगा शाखा सचिव राकेश पासवान सहित सभी शाखाओं से सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।