Samastipur Crime : समस्तीपुर में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। उसकी पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बेला पंचरुखी निवासी ईश्वर राम के 28 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि गौतम कल देर शाम करीब 8 बजे ट्रेन का टिकट लेने के लिए घर से रेलवे स्टेशन गया था। उसके बाद रात 9 बजे उसका फोन आया की वह रात में घर नहीं आएगा। जिसके बाद आज सुबह ग्रामीणों से सुचना मिली उसका शव पुनास गांव के बगीचे में मिला है।

जिसके बाद परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। तो देखा कि उसका शव गाछी में जमीन पर पड़ा था और उसके गले पर गहरा निशान था। जिससे आशंका है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि किसी ने हत्या करने के बाद शव को बगीचे में फेंक दिया है।


एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।



