Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में शुक्रवार की सुबह लीची के बगीचे में एक पेड़ से लटका हुआ एक व्यक्ति शव मिला। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मृतक की पहचान मिर्जापुर वार्ड -1 निवासी स्व. राम जतन महतों के पुत्र मुन्ना महतो (45) के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक मुन्ना महतो गुरुवार शाम से ही लापता थे। देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद आज सुबह ग्रामीणों से मिर्जापुर बगीचे में स्टेट बोरिंग के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना रोसड़ा थाना की पुलिस को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।


इस मामले में रोसड़ा थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने बताया कि घर से 2 किलोमीटर दूर लीची के बगीचे में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। घटना नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 की है। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

