Samastipur Cyber Fraud : समस्तीपुर में सीएसपी संचालक के अकाउंट से 1.27 लाख निकाले.

समस्तीपुर जिले के एक सीएसपी संचालक को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना कर बड़ी रकम उड़ा ली। बैंकिंग सेवाओं से जुड़े इस मामले ने लोगों के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, खासकर उन छोटे व्यवसायियों के लिए जो डिजिटल लेन-देन पर निर्भर हैं।

   

बंगरा थाना क्षेत्र के कुबैलीराम गांव निवासी और एयरटेल पेमेंट बैंक के सीएसपी संचालक प्रीतम कुमार के खाते से 1 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी की घटना सामने आई है। प्रीतम ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से यह राशि निकाली गई।

पहले ट्रांजेक्शन में 40 हजार रुपये, दूसरे में 20 हजार रुपये, तीसरे में 30 हजार रुपये, और चौथे ट्रांजेक्शन में 37 हजार रुपये की निकासी की गई। इस प्रकार, कुल 1.27 लाख रुपये की राशि उनके खाते से गायब हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और साइबर अपराधियों की तलाश जारी है।

यह घटना डिजिटल लेन-देन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की कमी को उजागर करती है। साइबर ठगी के मामलों में हाल के वर्षों में काफी वृद्धि देखी गई है, और यह घटना छोटे व्यवसायियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

   

Leave a Comment