Bihar News : बिहार में बीपीएससी (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा को लेकरसियासी पारा लगातार गरमाता जा रहा है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अब नीतीश सरकार को बिहार बंद करने की चेतावनी दी है। सांसद ने बुधवार को ऐलान किया कि अगर सरकार पूरी BPSC PT परीक्षा रद्द नहीं करती है तो एक जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा में हुई अनियमितताओं की हाईकोर्ट बेंच से जांच कराने की भी मांग की है।

बुधवार को पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने BPSC पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में सरकार से दोबारा परीक्षा की मांग करते हैं, नहीं तो हम बिहार बंद कर देंगे। सांसद ने कहा कि BPSC ने सिर्फ एक केंद्र की परीक्षा रद्द की है और वहां के अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा ली जा रही है। हमारी मांग है कि इस पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए और इसका नए सिरे से आयोजन किया जाए। सरकार सभी परीक्षा केंद्रों का CCTV फुटेज जनता के सामने लाए। बिहार के बच्चे लगातार डिप्रेशन में हैं। परीक्षा और पेपर के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ था। पेपर लीक और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए थे। इस मामले में ईओयू ने कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।


हालांकि अभ्यर्थी पूरी बीपीएससी परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। सोमवार की देर रात सांसद पप्पू यादव आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे और रातभर वहीं रहे।
