Bihar

Bihar Politics : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सीएम नीतीश की पार्टी में कलह, जदयू के दो नेताओं ने दिया इस्तीफा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Politics : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सीएम नीतीश की पार्टी में कलह, जदयू के दो नेताओं ने दिया इस्तीफा.

 

 

Bihar Politics : लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का जदयू ने समर्थन किया है। इसके बाद से पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज हैं। जदयू एमएलसी गुलाम गौस और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस बीच खबर है कि जदयू के दो नेता मोहम्मद कासिम अंसारी और मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से इस्तीफा दे दिया है।

   

दोनों नेताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। दोनों ने इस्तीफे की वजह वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करना बताया है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से जदयू में मुस्लिम नेता नाराज हैं, आने वाले समय में कई बड़े चेहरे पार्टी छोड़ सकते हैं। जदयू के मुस्लिम नेताओं पर मुस्लिम संगठनों का दबाव बढ़ने लगा है। मुस्लिम संगठनों और समाज की ओर से दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। शाहनवाज मलिक ने इसकी जानकारी (कॉपी की प्रति) जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी दी है। पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अंसारी को भी लिखित रूप से इस बारे में जानकारी दी गई है।

शाहनवाज मलिक ने भी वही बात लिखी है जो जदयू नेता और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार मोहम्मद कासिम ने अपने इस्तीफे में लिखी थी। कहा जाए तो पूरी लाइन एक जैसी है। मलिक ने सीएम नीतीश कुमार के लिए अपने इस्तीफे में लिखा है, “हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को अटूट विश्वास था कि आप विशुद्ध धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है।”

शाहनवाज मलिक ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश कुमार ने वक्फ का समर्थन किया है। इसके कारण मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं। जिस तरह से ललन सिंह ने तेवर के साथ अपनी बात रखी है, वह हमारे लिए बहुत दुखद है। बहुत इंतजार के बाद, बहुत उम्मीद के बाद, पूरा मामला सामने आने के बाद हम मुसलमानों का दिल टूट गया है। मैं जदयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं।

Leave a Comment