Bihar

Bihar Weather Alert : बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 13 जिलों में हल्की बारिश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Weather Alert : बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 13 जिलों में हल्की बारिश.

 

बिहार में फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी शनिवार को प्रदेश के 18 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 13 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश यलो अलर्ट है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर हवा आ रही है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों से गुजर रही है। इसके कारण प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है।

वहीं, शुक्रवार को पटना, आरा, जमुई, सुपौल और औरंगाबाद में तेज बारिश हुई। राजधानी पटना में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही नालंदा में भी हल्की बूंदाबादी हुई।

पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। भोजपुर में सबसे अधिक 140 एमएम बारिश हुई है। वहीं, पूर्वी चंपारण में 139 एमएम, रोहतास में 85 एमएम, गया में 67 एमएम और सिवान में 60 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

हालांकि, मानसून सीजन की बात करें तो अब तक बिहार में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘इस बार मानसून की रफ्तार सुस्त रही, लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह में मानसून सक्रिय होगा, जिससे बारिश की कमी पूरी हो सकती है।

राजधानी में अगले 4 दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शहर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कभी-कभी तेज बारिश हो सकती है।

26 अगस्त तक बिहार के दक्षिण और मध्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।