Samastipur

Breaking News : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से सिर कटी लाश मिली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Breaking News : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से सिर कटी लाश मिली.

 

समस्तीपुर जिले के अंगार घाट इलाके में मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी से एक युवक की सिरकटी लाश बरामद हुई। शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

 

स्थानीय लोगों ने दोपहर में नदी में तैरता हुआ शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। धड़ सिर से अलग था और हाथ में कलेवा बंधा हुआ मिला। युवक ने ब्लू जींस, चेक शर्ट और जूते पहन रखे थे, लेकिन पहचान से जुड़ा कोई कागजात नहीं मिला।

पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को नदी में फेंका गया है। शव को देखने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

डीएसपी दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। नियमानुसार 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। आसपास के थानों को जानकारी दी गई है। अगर पहचान नहीं होती है तो पुलिस प्रक्रिया के तहत शव का निस्तारण करेगी।