लखीसराय में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन अंतर्गत किऊल जंक्शन पर एक मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. मालगाड़ी के तीन डब्बे ट्रैक से नीच उतर गए. गनीमत है कि यह दुर्घटना सोमवार की रात एक बजे हुई, हालांकि कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

माल खाली कराने के लिए यार्ड में जा रही थी गाड़ी
जानाकरी के अनुसार मालगाड़ी में सीमेंट लोड था. किऊल में माल खाली कराने के लिए यार्ड में गाड़ी को ले जाया जा रहा था. हादसे के बाद लखीसराय-किऊल रेलखंड के डाउन लाइन पर आवागमन प्रभावित हो गया. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह घटना तकरीबन देर रात एक बजे हुई. मालगाड़ी के तीन डिबबे का पहिया क्षतिग्रस्त होने के चलते घटना घटी है.

फिलहाल दानापुर डिविजन से घटनास्थल पर अधिकारी अधिकारी पहुंचे हैं. मरम्मती का कार्य जारी है. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन से डीआरएम सहित टेक्नीशियन दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं. रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी डाउन लाइन पर आ रही थी. ट्रेन के बीच से ही तीन बोगी ट्रैक से नीचे हो गया.


हटाए जा रहे है क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डब्बे
हालांकि बड़ी दुर्घटना टल गई. अगर दिन होता तो जान-माल की क्षति हो सकती थी. सीमेंट अनलोड के लिए यहां पर बड़ी संख्यां में मजदूर रहते हैं. दुर्घटना रेल ट्रैक प्वाइंट पर हुई है. किऊल रेलवे स्टेशन में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही यार्ड से क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डब्बा को हटाकर आवागमन को सुगम कराया जाएगा.



