Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा ! नाव पलटने से 6 किशोर डूबे, 2 की डूबकर मौत, 4 तैरकर निकले.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा ! नाव पलटने से 6 किशोर डूबे, 2 की डूबकर मौत, 4 तैरकर निकले.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के सीमा के पास हायाघाट थाना क्षेत्र के पंचफुट्टा मोईन में मंगलवार को एक नाव पलट गई। इस हादसे में 2 किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयला कुंड गांव निवासी विभाकर प्रसाद का बेटा आदित्य कुमार (14) और दरभंगा जिले के घनश्यामपुर तमौल गांव निवासी आनंद राज (13) के रूप में की गई है। मृतक में एक समस्तीपुर का रहने वाला था, जो अपने नानी के घर गया था।

 

जानकारी के अनुसार गौरी शंकर सिंह का नाती आनंद राज और आदित्य कुमार अपने अन्य मित्रों के साथ स्नान करने गया था। इसी दौरान मोइन में लगी एक नाव पर सवार होकर 6 किशोर सैर करने निकले थे। इसी दौरान मोईन के बीच जाते ही में नाव पलट गई। इस हादसे में सभी नाव सवार डूब गए , जिनमें 4 किसी तरह तैर कर बाहर निकले। जबकि दो किशोरों को तैरना नहीं आता था, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गयी।

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों की खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हायाघाट थाना को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने गोता खोरों की मदद से दोनों के शव को मोइन से बाहर निकाला।

इसके बाद हायाघाट पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कब्जा में लेना चाहा। लेकिन मृतक आनंद राज के आनंद राज के परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर चले गए। इसके बाद पुलिस ने दूसरे मृतक आदित्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।