Bharat Gaurav Train : समस्तीपुर सांसद शांभवी ने भारत गौरव ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

समस्तीपुर स्टेशन से भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस धार्मिक यात्रा के माध्यम से श्रद्धालु कम खर्च में देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे। ट्रेन के संचालन का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक लोगों को तीर्थयात्रा का अवसर प्रदान करना है।

   

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद शांभवी और MLC डॉक्टर तरुण चौधरी ने भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन का पहला पड़ाव उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर होगा, जिसके बाद यह द्वारिका, सोमनाथ, शिरडी, और नासिक के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन कराएगी। ट्रेन में यात्रियों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है, जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकें।

सांसद शांभवी ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को सराहा, जिसके तहत यह यात्रा संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि कम खर्च में धार्मिक स्थलों का दर्शन कराना सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं, एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी ने भी यात्रियों से मुलाकात कर इस यात्रा के महत्व को रेखांकित किया और धार्मिक स्थलों की बढ़ती लोकप्रियता पर चर्चा की।

   

Leave a Comment