समस्तीपुर ज़िले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के अरैया गांव में बाया नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

शनिवार को मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह ने 4.6 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की आधारशिला रखी। लगभग 38.76 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

पुल बन जाने से तीन पंचायतों के करीब 50 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अब तक अरैया और सरहद माधो गांव के बीच कोई पुल नहीं था।

स्थानीय लोग चचरी या नाव के सहारे आवाजाही करते थे, जिससे विशेषकर बरसात और रात के समय गंभीर परेशानी होती थी। बीमार पड़ने पर मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिलना भी मुश्किल हो जाता था।


विधायक ने कहा कि पुल बनने से इलाके के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। व्यापार और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और गांवों के बीच विकास के नए रास्ते खुलेंगे।


