Bihar

Hero Asia Hockey Cup Final 2025 : हीरो एशिया हॉकी कप – भारत-कोरिया के बीच आज फाइनल मुकाबला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Hero Asia Hockey Cup Final 2025 : हीरो एशिया हॉकी कप – भारत-कोरिया के बीच आज फाइनल मुकाबला.

 

हॉकी का रोमांच अपने चरम पर है। तीन बार के एशिया कप विजेता भारत और पांच बार के चैंपियन कोरिया आज खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस मैच में गौरव के साथ-साथ अगले साल एम्स्टलवीन में होने वाले विश्व कप का टिकट भी दांव पर है।

 

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 चरण में शानदार प्रदर्शन किया। कोरिया से पहला मैच 2-2 से ड्रॉ करने के बाद भारत ने मलेशिया को 4-1 और चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंकतालिका में भारत 7 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि कोरिया को 4 अंक मिले।

भारत अब तक 35 गोल दाग चुका है और टूर्नामेंट की सबसे आक्रामक टीम साबित हुई है। यह भारत का नौवां एशिया कप फाइनल होगा और घरेलू मैदान पर तीसरी बार टीम खिताब की जंग खेलेगी। वहीं, पांच बार की विजेता और मौजूदा चैंपियन कोरिया रिकॉर्ड के आधार पर मजबूत चुनौती पेश करेगी।

आज दोपहर 2:30 बजे जापान-बांग्लादेश के बीच पांचवें स्थान का मुकाबला होगा। शाम 5 बजे मलेशिया और चीन तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगे। जबकि रात 7:30 बजे भारत और कोरिया के बीच फाइनल खेला जाएगा। विजेता टीम को सीधे विश्व कप में जगह मिलेगी।