समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा के कार्यकताओं ने मंगलवार को फर्जी शिक्षक बहाली का विजिलेंस से जांच करने, बीपीएससी द्वारा बहाल शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराने, शत प्रतिशत बीपीएससी शिक्षकों का थंब वेरिफिकेशन कराने, फर्जी शिक्षक भर्ती गिरोह पर सख्त कारवाई करने, जिला स्काउट एंड गाइड में अनियमितता व भ्रष्टाचार के जिम्मेवार जिला संगठन आयुक्त पर कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर शहर के काशीपुर चौक से जुलूस निकाल कर शिक्षा भवन परिसर पहुंच आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेताओं ने कहा कि जिला में फर्जी शिक्षक बहाली से जुड़े मामले का खुलासा एक के बाद एक हो रहा है और डीईओ कार्रवाई की बात कह मौन धारण किए हुए है. शिक्षक बहाली से पूर्व अभ्यर्थी का सही प्रमाण पत्र की जांच नहीं की गई तो कहीं फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर से नियुक्त कराया गया तो कहीं तीन शिक्षक के जगह 5 शिक्षकों का गलत रौल नंबर डाल कर प्राण जेनरेट कर अबसेंटी तक भेज दिया गया.
बिहार में डोमिसाइल लागू नहीं रहने से बिहार के छात्रों का हक दूसरे राज्य के छात्र ले रहें हैं.बिहार में कल कारखाने व उद्योग धंधा की भी कमी है. देश का सबसे गरीब राज्य बिहार है इसलिए बिहार में 85% डोमिसाइल सरकार लागू करे. वहीं भारत स्काउट गाइड में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के दोषी जिला संगठन आयुक्त पर अविलंब कारवाई सुनिश्चित करने की मांग डीईओ से की गयी.
साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो छात्रों को गोलबंद कर आइसा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा. मौके पर सह सचिव द्रख्शा जबीं, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव, अनिल कुमार, रविरंजन कुमार, दीपक यदुवंशी, मो. तौसिफ, मो. अफरीदी, विशाल कुमार, मो. फैज़, कन्हैया कुमार, रौशन कुमार, कौशल कुमार, मोनू कुमार, शंकर कुमार, प्रियांशु कुमार, अंकित कुमार, अर्पित कुमार, सोनू कुमार, गुंजन कुमार, सौरव सतनाम, गौरव कुमार, श्याम सुन्दर, आशुतोष कुमार, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार इत्यादि मौजूद थे.
समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज…
समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी…
बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…