मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र की मदुदाबाद स्थित सब्जी मंडी में रविवार की देर रात दो दर्जन से अधिक दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया. चोरी की घटना में करीब 30 से 40 हजार रुपये चोरी होने की बात बताई गई है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पीड़ित दुकानदारों में शोभित महतो, अनिल महतो, अरविन्द राय, अविनाश राय, प्रदीप महतो, गजेन्द्रव प्रसाद गज्जू, विनय राय, अजीत कुमार, कामेश्वर महतो आदि के नाम शामिल हैं. दुकानदारों ने बताया कि मंडी में प्रत्येक दिन की तरह अपनी-अपनी दुकान बांस की जाली से बंद कर देर संध्या घर चले जाते हैं. सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने आए तो गल्ले बिखरे पड़े हैं और रुपये गायब थे.
चोरी की वारदात एक दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद है. जब सीसीटीवी के कैमरे को खंगाला गया तो चार की संख्या में अज्ञात चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. मंडी में यह तीसरी बार चोरी की घटना घटी है. चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में गहरा आक्रोश पनपने लगा है. पीड़ितों का बताना है कि मदुदाबाद बाजार में दुकानों की रात्रि में सुरक्षा को लेकर निजी खर्च पर रात्रि प्रहरी को रखा गया है. जबकि पुलिस गश्ती की सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जाती है.
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…