Samastipur News : समस्तीपुर में इंटर परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को आइसा ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे। दरअसल परीक्षा के पहले दिन देर से पहुंचने पर दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज में छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया था। जब बच्चों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो कॉलेज के गेट में ताला जड़ दिया गया। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था।
इस दौरान सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शनिवार का दिन समस्तीपुर के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। इस दिन दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज पर 5 मिनट लेट से पहुंचने पर छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया। उनपर लाठी भी बरसाई गई। उन्होंने कहा कि इस कारण 68 छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गई। सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आरबी कॉलेज में परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था करने, लाठीचार्ज के आरोपी केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट पर कारवाई करने, छात्रा पर लाठी चलाने के दोषी बंगरा पुलिस पर कारवाई करने, खराब मौसम के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय बढ़ाने आदि की मांग की।
माले नेता ने कहा कि इसके अलावा बंगरा में परीक्षा देने जा रही छात्राओं पर भी पुलिस ने लाठी बरसाई, जिसमें एक छात्रा को आंख में गंभीर चोट लगी है। उन्होंने कहा कि शनिवार को ही समस्तीपुर शहर के ओवरब्रिज के पास पटना हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के साथ यातायात पुलिस की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया। इन सभी मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
इससे प्रदर्शन से पहले कार्यकर्त्ताओं ने भाकपा माले जिला कार्यालय से शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची। जहां समाहरणालय गेट पर एक सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता राजू कुमार झा ने की। इस दौरान राजू कुमार झा ने कहा कि परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था एवं लाठीचार्ज के दोषियों पर कारवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।इस सभा को विशाल कुमार, वीरचंद कुमार, नीतीश राणा, राजू कुमार झा, विक्रम कुमार, शंकर सिंह, सोनू कुमार, भाकपा माले के मो. सगीर, मनोज कुमार सिंह आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
Indian Railway : भारतीय रेलवे तकनीक के जरिए अपनी सेवाओं को सरल बनाने के लिए…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरारी घाट पर श्मशान घाट…
Aaj Ka Rashifal 3 February 2025 : ज्योतिषीय दृष्टि से 3 फरवरी का राशिफल मेष,…
Samastipur News : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेझाडीह और लगुनिया रघुकंठ में रविवार को राजद…
Bihar News : बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई जिलों में लूट…
Samastipur News : समस्तीपुर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोरों का…