Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली ! अस्पताल में चल रहा इलाज, घायल बोला- बाइक से आए थे 3 लोग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली ! अस्पताल में चल रहा इलाज, घायल बोला- बाइक से आए थे 3 लोग.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने जख्मी युवक को मोहनपुर सीएचसी लाया जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। ‌घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर चौक के पास की है। जख्मी युवक की पहचान गांव के विश्वनाथ राय के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

   

घटना के संबंध में पीड़ित युवक हिमांशु कुमार ने बताया कि गुरुवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे के सामने टहल रहे थे इस दौरान एक ही बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उस पर पर फायरिंग कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसके दाहिने पैर में एक गोली लगी है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया गया कि तीन दिन पूर्व पंचानंद का रहने वाला गौरव कुमार बाइक से महुआ बेचने के लिए जा रहा था इसी दौरान हिमांशु की भतीजी को उसने ठोकर मार दी। जिसके बाद जुटे लोगों ने गौरव की पिटाई कर दी थी। इस घटना से नाराज होकर आज गौरव अपने दोनों साथी के साथ बाइक से पहुंचा था और हिमांशु अपने घर के दरवाजे के सामने टहल रहा था इसी दौरान उस पर गोली चला दी।

पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि मोहनपुर के अहलादपुर के पास घर के सामने टहल रहे युवक पर फायरिंग की सूचना मिली है मोहनपुर पुलिस को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है बताया गया है कि तीन दिन पूर्व हुए एक सड़क हादसे से इस घटना को जोड़ कर देखा जा रहा है अभी पीड़ित का बयान नहीं मिला है।

Leave a Comment