समस्तीपुर जिले में अखिल भारतीय पुनर्जागर मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद मेधा परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 988 परीक्षार्थियों में से 829 ने भाग लिया। किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया।

स्वामी विवेकानंद मेधा परीक्षा रविवार को समस्तीपुर जिले के संत कबीर महाविद्यालय में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में एक केंद्र बनाए गए थे – संत कबीर महाविद्यालय कोरब्दधा समस्तीपुर।

जिले में कुल 988परीक्षार्थियों में से 829 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 159परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को समस्तीपुर जिले में स्थित कर्पूरी कर्पूरी सभागार में रिजल्ट द्वारा पुरस्कार वितरण की जाएगी।


परीक्षा नियंत्रक विकास कुमार ने कहा की यह परीक्षा पूर्ण रूप से सदाचार मुक्त तथा अनुशासनशील ढंग से आयोजित कराई गई है।



