Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 अपराधी किए गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 अपराधी किए गिरफ्तार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले में सक्रिय मवेशी चोर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये अपराधी एक दुधारू भैंस चुराकर पिकअप वैन से ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते इन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की गई भैंस के अलावा 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

   

पुलिस के अनुसार, यह घटना देर रात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डगरूआ गांव में हुई। किसान राम बहादुर राय के बथान से इन अपराधियों ने करीब 1 लाख रुपये की दुधारू भैंस चुराई और उसे पिकअप वैन में लादकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे।

नाकेबंदी कर पुलिस ने पकड़ा गिरोह :

जैसे ही पुलिस को इस चोरी की सूचना मिली, सरायरंजन और मुसरीघरारी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुसरीघरारी चौराहे पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद जब संदिग्ध पिकअप वैन वहां से गुजरी, तो पुलिस ने तुरंत उसे रोककर तलाशी ली। वाहन में चोरी की गई भैंस और 6 संदिग्ध लोग पाए गए, जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान :

गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव निवासी अजय कुमार, बबलू कुमार, मिथिलेश सहनी, शिवम कुमार और राज कुमार सहनी शामिल हैं। इसके अलावा शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुल्काहां गांव निवासी सनोज कुमार को भी पुलिस ने दबोच लिया।

5 मोबाइल फोन बरामद :

पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनके जरिए गिरोह के अन्य सदस्यों और अपराध के तरीकों का पता लगाया जा सकता है। फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।

Leave a Comment