समस्तीपुर के शिवाजी नगर इलाके में गुरुवार का दिन लोगों के लिए किसी रोमांचक फिल्म के दृश्य जैसा रहा। एक जंगली बिल्ली को चीता समझकर पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। डर और कौतूहल के इस माहौल में लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े, तो वहीं वन विभाग को बुलाने की नौबत आ गई।
शिवाजी नगर के कर्पूरी चौक के पास खरही गांव में झाड़ियों में एक अजीब जानवर दिखने की सूचना पर लोग इकट्ठा हो गए। पहले तो डर के मारे लोग भाग खड़े हुए, लेकिन जल्द ही अफवाह फैल गई कि गांव में चीता आ गया है। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
जहां-जहां यह जंगली बिल्ली दिखी, वहां लोग दौड़ते गए। जानवर के डर से भागते हुए लोग जब वापस उसकी ओर बढ़े, तो जंगली बिल्ली भी कभी झाड़ियों, तो कभी घरों में भागती रही। आखिरकार गांव के लोगों और वन विभाग की टीम ने मिलकर मच्छरदानी की मदद से उसे पकड़ लिया। बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए या चीते की अफवाहें चल रही थीं। इस अफवाह ने इस घटना को और बड़ा बना दिया। घटना के दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। वहीं, जंगली बिल्ली भी लोगों के डर और भगदड़ के चलते चोटिल हो गई।
वन विभाग के सेवानिवृत्त डीएफओ बीके रवि ने घटना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जंगली बिल्ली ईंख की फसल और झाड़ियों में आमतौर पर पाई जाती है। इसका व्यवहार सामान्य बिल्ली की तरह ही होता है और यह इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाती।