Samastipur

Cyber Crime : साइबर ठगों ने टेलर मास्टर के खाते से उड़ाए एक लाख 45 हजार रुपये, पीड़ित ने पुलिस से लगायी गुहार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Cyber Crime : साइबर ठगों ने टेलर मास्टर के खाते से उड़ाए एक लाख 45 हजार रुपये, पीड़ित ने पुलिस से लगायी गुहार.

 

Cyber Crime : समस्तीपुर में साइबर ठगों ने एक एक टेलर मास्टर के खाते से एक लाख 45 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में टेलर मास्टर जावेद साबरी ने अंगारघाट थाने में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

   

इस मामले में टेलर मास्टर ने पुलिस को बताया कि वह अंगारघाट चौक स्थित एक सिलाई की दुकान चलाता है। बुधवार को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को फौजी बताते हुए कहा कि आपके टेलरिंग दुकान से 30 फौजियों का कोट – पेंट सिलवाना है। इसके लिए आप अपना रेट बताएं। हालांकि पहली बार टेलर मास्टर जावेद ने इस तरह का आर्डर लेने से इनकार कर दिया। लेकिन उसके द्वारा काफी आग्रह करने पर वह तैयार हो गया और एडवांस के लिए अपना पे फोन का नंबर दे दिया। इसके बाद उसने उसे गुरुवार को मापी लेने के लिएआने के लिए कहा।

इसके बाद देर रात को जावेद के बैंक खाता से दो बार में एक लाख 45 हजार रुपये बैंक खाता से निकल गयी। पहली बार 70 हजार और फिर 75 हजार रुपए की निकासी की गई। जावेद ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब अगले दिन उसके पास एसबीआई बैंक से फोन आया कि आपके खाता से पैसा निकाला गया है। इसके बाद जब वह बैंक जाकर एकाउंट एस्टेटमेंट निकलवाया तो सच्चाई सामने आयी।

इस मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि टेलर मास्टर से आर्मी का कोट पेंट सिलवाने की बात कह कर एक लाख 45 हजार रुपये बैंक खाता से गायब कर देने का मामला आया है। पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर बैंक से डिटेल लेकर छानबीन की जा रही है।

   

Leave a Comment