Rosera Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात को किया गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात को किया गिरफ्तार.

 

 

समस्तीपुर जिले में पुलिस और राज्य एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मटिऔर गांव में छापेमारी कर 25,000 रुपये के इनामी बदमाश गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया। गुड्डू सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, और रंगदारी समेत 11 संगीन मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

   

गुड्डू सिंह, जो मटिऔर गांव के निवासी कामेश्वर सिंह का पुत्र है, लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, और रंगदारी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। मोहिउद्दीन नगर और मोहनपुर थाना क्षेत्र में वह लंबे समय से सक्रिय था और फरारी के दौरान कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने इस सफलता को साझा करते हुए बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय स्तर पर आपराधिक गतिविधियों में कमी आने की उम्मीद है।”

इस शातिर अपराधी पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों के अलावा आर्म्स एक्ट और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी केस दर्ज हैं। वह 2017 से फरार चल रहा था और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को पता चला कि गुड्डू सिंह हाल के दिनों में इलाके में फिर सक्रिय हो गया था। डीएसपी ने बताया, “यह बदमाश हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था, लेकिन इस बार हमारी टीम ने गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई की।”

Leave a Comment